ये बने घर के न्यू Captain तो कुछ ऐसा हुआ Big Boss 16 यह अनोखा Task

फिलहाल कैप्टंसी का टास्क खत्म हो चुका है और घर को न्यू कैप्टन मिल चुका है| सोशल मीडिया के अनुसार यह माना जा रहा है कि यह टास्क गार्डन एरिया में हुआ था और उसी के साथ यहां पर उनके पेरेंट्स को साथ में टास्क कराया है या नहीं वह अभी पता नहीं चला है|जैसे कि हम सभी को पता है कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया के अंदर सभी के पेरेंट्स भी उस टास्क के हिस्सेदार हुए थे

ऐसा तो क्या हुआ था Task में चलिए जानते हैं

बिग बॉस 16 के यहां टास्क में गार्डन एरिया है उसको पूरा का पूरा चिकन फार्म में कन्वर्ट किया गया था और उसके अंदर जो कंटेस्टेंट थे वह कंटेस्टेंट उन्हीं को रखा गया था जो कि नॉमिनेटेड नहीं है| यहां पर जो 4 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट है जैसे कि श्रीजिता और MC Stan, उन्हें कैप्टन बनने का मौका नहीं मिला.

देखा जाए तो टास्क ऐसा दिया गया था कंटेस्टेंट्स को कि उनको एक थाली या फिर बाउल जैसा लेकर खड़े रहना है और ज्यादा से ज्यादा अनाज इकट्ठा करना है| जैसे कि इस टास्क के नाम से ही पता चल रहा है कि चिकन फार्म तो मुर्गियों को अनाज खाना ही पसंद होता है तो कंटेस्टेंट को अनाज इकट्ठा करना होगा इस टास्क के अंदर और जो भी कंटेस्टेंट ज्यादा से ज्यादा अनाज इकट्ठा कर लेगा वह इस कार्य का विजेता होगा|

कहीं ना कहीं से खबर निकल कर यहां आ रही है कि शिव ठाकरे इस सीजन के अगले कैप्टन बन चुके हैं और कहीं ना कहीं इस एपिसोड में ऐसा बताया गया है कि शिव की जो परवरिश हुई है उस हिसाब से ही वहां घर के अंदर रह रहे हैं| शिव इस घर के चौथी बार कैप्टन बन चुके हैं|

शिव की फैमिली एक छोटे से गांव से बिलॉन्ग करते हैं और उनकी माता को देख कर पता चल जाता है कि वह इन सभी राजनीति और पार्शियल्टी के रास्ते नहीं अपनाती| शिव की माता वहां पर बोल रही थी कि प्लीज इस लड़कों को कैप्टन बनाओ तो कहीं ना कहीं यह बढ़ा दील बोलता है कि खुद के बेटे को नॉमिनेट कर के एक अच्छे खिलाड़ी को कैप्टन बनाओ क्योंकि यहां पर शिव को पहलेभी तीन बार कैप्टनसी दी गई है|

आखिर कौन रहा Big boss 16 के घर का नया Captain?

दोस्तों यहां पर हमने पहले ही बता दिया कि शिव ठाकरे इस घर के नए कप्तान बन चुके हैं और आगे जाकर यही कैप्टंसी की लड़ाई जारी रहेगी कंटेस्टेंट के अंदर|

दोस्तों हम यहां पर बिग बॉस से रिलेटेड बहुत सारी इनफार्मेशन लाते रहते हैं अगर आपको यहां पर कोई भी इंफॉर्मेशन चाहिए तो आप इस वेबसाइट को जरुर विजिट कर सकते हो| और अपने बुकमार्क में इस वेबसाइट को ऐड भी कर सकते हो|

nileshjchauhan98

Hii my name is Nilesh Chauhan I love writing articles, and my hobbies are playing games, singing, cooking, and also watching multiple movies and series.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *